GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेत खबर सामने आ रही है, जहां प्रेमी युगल पर धारदार हथियार से हमला किया गया. उस दौरान गला रेते जाने से प्रेमिका की मौत जहां मौके पर हो गई. वहीं उससे कुछ कदम की दूरी पर उसके प्रेमी को भी गंभीर स्थिति में पाया गया, जिसका उपचार चल रहा है. मृतका की पहचान गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना अंतर्गत बेलरूवा गांव निवासी विश्वकर्मा यादव की 18 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी के रूप में की गई. वहीं गंभीर रूप से घायल उसका प्रेमी नितेश यादव बताया गया है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां घायल को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं मृत युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों के हवाले किया गया है. इस संबंध में मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का नीतेश कुमार से अफेयर चल रहा था. बीती देर शाम वह शौच के लिए घर से निकली थी लेकिन घर नहीं पहुंची.
काफी देर तक घर नहीं है आई तो खोजबीन शुरू की गई. वहीं गांव के ही एक युवक के गायब होने की भी सूचना मिली जब खोजबीन की गई तो गांव के बाहर युवती का शव देखा गया. वहीं उससे दो सौ गज की दूरी पर नीतेश का भी शव पाया गया. वैसे गांव के भी लोग इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर कर देख रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.