CHHAPRA DESK – गर्मी के मौसम में लगातार हो रही अगलगी की घटना को लेकर जिला अग्निशमन विभाग के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में अग्निशमन से संबंधित जागरूकता फैलाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर अग्निशमन विभाग के सदर अनुमंडल अग्नि शमालय पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में गैस सिलेंडर में आग लगने पर काबू पाने के उपायों को विस्तृत जानकारी दी गई.
मौके पर अग्निशमन विभाग के अन्य कर्मियों के द्वारा सदर अस्पताल के नर्स एवं कंपाउंडर सहित अन्य पदाधिकारियों को भी जागरूकता से संबंधित जानकारी दी गई. उनके द्वारा बताया गया आग लगने पर गैस सिलेंडर का नोजल सबसे पहले बंद करें और सूती चादर या जूट के बोरे को पानी में गीला कर सिलेंडर को अच्छी तरह से ढक दें, क्योंकि गैस ऑक्सीजन के संपर्क में आने के बाद ज्वलनशील हो जाता है.
गीले सूती कपड़े और जूते के बोरे से गैस सिलेंडर को ढक देने के बाद गैस का ऑक्सीजन से संपर्क समाप्त हो जाता है. जिसके कारण आग बुझ जाता है. वहीं अस्पताल प्रबंधन को अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के अन्य संयंत्र को अस्पताल में अवश्य बदलते रहने की जरूरत है, जिससे कि जरूरत पड़ने पर वह काम आ सके.