CHHAPRA DESK – उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा चार चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. तीन चरण का चुनाव अभी बाकी है. चारो तरफ एक ही नारा गूंज रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ पार. सारण लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए वह जिले के अमनौर के धरहरा कला में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने सर्व प्रथम भारत माता की जय से सम्बोधन की शुरुआत किया. उन्होंने कहा आज बहुत पवित्र दिन है. बिहार जानकी जी की जन्म स्थली है और आज उनके अवतरण दिवस पर अयोध्या से यहा आना गौरव की बात है. उन्होंने कहा जिसके हृदय में राम है
उनके मन मे एक ही बात है. कांग्रेस राजद पर हमला बोलते हुए कहा ये लोग सत्ता प्राप्त करने के लिए जातियों में बाटते है. नक्सलवाद को बढ़ाकर अराजकता बढ़ाकर सत्ता प्राप्त करना चाहते है. हमारे लिए तो राम की भक्ति है. पूरा देश कह रहा है जो राम को लाये हम उनको लाएंगे. उन्होंने कहा छपरा की धरती पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र बाबू जय प्रकाश नारायण की पवित्र धरती है. इस बिहार को विपक्ष कहा पहुंचा दिया है. आज बिहार पहचान के लिए तरस रहा था. यहा अपराध, लूट, हत्या का बाजार था. इसी तरह यूपी का भी हाल था. आपने देखा मेरी सरकार बनते ही अपराधी माफियाओ को कहा पहुंचा दिया.
उतर प्रदेश में अब हर त्यौहार बढ़िया से मनाया जाने लगा है. पहले हर त्यव्हार में दंगा भड़काने का काम करते थे. सभी अपराधी को धरातल में पहुंचा दिया. विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा भारत डिजिटल युग मे पहुंच चुका है. यहां के विपक्ष लालटेन युग मे पहुंचाना चाहते है. उन्होंने लालू यादव को स्वस्थ्य रहने की कामना किया और कहा वे कहते है पिछड़ो दलितों का आरक्षण मुस्लिमो को देना चाहती है. विपक्ष धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करना चाहती है. उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान से इतना ही प्रेम है तो वहां चले जाएं. राहुल कहते है गरीबी एक झटके में दूर कर देंगे. इनकी दादी इंदिरा भी यही नारा लगाई थी.