गैस सिलेंडर फ’टने से एक युवक गंभीर स्थिति में रे’फर

गैस सिलेंडर फ’टने से एक युवक गंभीर स्थिति में रे’फर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत सोहई गाजन गांव में गैस सिलेंडर फटने से एक युवक गंभीर उसे घायल हो गया. जिसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से झुलसा हुआ युवक जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत सोहई गाजन गांव निवासी रामेश्वर पांडे का 35 वर्षीय पुत्र रवि पांडे बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रवि पांडे आज रात्रि छोटा गैस सिलेंडर पर भोजन पका रहा था तभी गैस लीकेज के कारण सिलेंडर फट गया और आग लग गई.

उस दौरान भोजन पका रहा रवि पांडे गंभीर रूप से झुलस गया जिसके बाद उसे बनियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां, उपचार के दौरान उसकी स्थिति बिगड़ने पर बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. उस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र महतो ने बताया कि वह युवक 75% प्रतिशत झुलस चुका है.

गंभीर स्थिति में उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान परिजनों ने बताया कि वह छोटा गैस स्टोव पर खाना पका रहा था. तभी लीकेज के कारण गैस सिलेंडर फट गया और आग लग गई. जिसमें वह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हुआ है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़