CHHAPRA DESK – महाराजगंज लोकसभा सीट के मांझी प्रखंड के इनायतपुर पंचायत के लहमारी गांव में सड़क को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को मतदान करने से इंकार कर दिया. हालांकि स्थानीय पंचायत के कुछ लोगों ने उन्हें समझाने का भरपूर प्रयास किया मगर वे मतदान को तैयार नही हुए. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क, नल जल, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्वास्थ्य केंद्र जैसी मूलभूत सुविधाएं नही है. जिसपर आज तक ध्यान नही दिया गया है. बता दें कि लहमारी गांव में मतदाताओं की संख्या करीब 600 है। इसके पूर्व ग्रामीणों ने सड़क को लेकर अपने बच्चों को पोलियॉ ड्राप पिलाने से इंकार कर दिया था.
बाद में पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद लोगों ने दवा पिलवाई थी. वोट देने से इंकार करने वाले ग्रामीणों में मैनुदिन अंसारी, कलामुदिन अंसारी, वकील अंसारी, शाहिद राजा, शकील अंसारी, सिराज अंसारी, परवेज अंसारी, किताबुदिन अंसारी, नॉशद अंसारी,शहजाद अंसारी, नुरूदिन अंसारी समेत अन्य लोग शामिल थे. ग्रामीणों ने कहा कि जबतक हमलोगों की मांग पूरी नही होगी आगे भी हम वोट नही करेंगे. वहीं मांझी प्रखंड के अन्य क्षेत्र में चुनाव मिला-जुलाकर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सुबह में 7 बजने के पहले हीं बूथों पर महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी.
तेज धूप व भीषण गर्मी के कारण दोपहर में करीब दो घण्टे तक बूथों पर कम मतदाता दिखे. फिर दोपहर 3 बजे के बाद फिर मतदाताओं की भीड़ में थोड़ा इजाफा हुआ। उसके बाद शाम 6 बजे तक मतदान चला. लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान में पुरुष मतदाताओं के अपेक्षा महिला व युवा मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बूथों पर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे युवाओं ने कहा कि उन्होंने लोकतंत्र के सुखद भविष्य को लेकर अपना मतदान किया. पहली बार मतदान करने पहुंची जागृति सिंह व खुशी कुमारी, सोनाली कुमारी, अनन्या भारद्वाज, रितु कुमारी, अंजली कुमारी आदि ने कहा कि उन्हें देशहित में मतदान करने पर काफी खुशी हुई है.