CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने बीते 17 मई को गड़खा थाना अंतर्गत सीएसपी संचालक से ₹4.10 लूट मामले का सफल उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को देसी कट्टा, गोली व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी छपरा सदर एसडीपीओ राकेश कुमार राय ने प्रेस वार्ता कर दी. इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी गड़खा थाना अंतर्गत सीएचपी संचालक लूट कांड में शामिल थे. वहीं इन सभी के पास से संचालनक से लूटे गये चार लाख दस हज़ार में से दस हज़ार नकद, कर्मी का लूटा हुआ एयरबैग व रजिस्टर को भी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधी गड़खा थाना क्षेत्र के खोरी पाकर गांव निवासी दंगल राय, भेल्दी थाना के कोरिया गांव का आकाश कुमार, सोनू कुमार तथा नयागांव थाना के बहरेवा गाछी का सोनू पासवान बताये गये है. वहीं उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए थे. तकनीकी साक्ष्य के अदहर पर पुलिस लगातार अनुसंधान में जुटी थी. तभी गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसमारा नहर के समीप कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है.
पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में चारो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. वही तीन अपराधी मंगल कुमार उर्फ जानू, प्रीतम कुमार व मनीष कुमार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में गड़खा थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, अमान अशरफ, भेल्दी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, राजीव कुमार, संजय कुमार शामिल थे.