NIA टीम व गोपालगंज पुलिस ने मानव त’स्करी और सा’इबर अपराध में लिप्त एक अपराधी को किया गिरफ्तार

NIA टीम व गोपालगंज पुलिस ने मानव त’स्करी और सा’इबर अपराध में लिप्त एक अपराधी को किया गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के नगर थाना पुलिस और एनआईए की टीम ने मानव तस्करी और साइबर अपराध में लिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 26 जून को गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी मोहब्बत गांव निवासी राजनारायण यादव के पुत्र संजीत कुमार यादव का एक आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसमे वादी द्वारा बताया गया कि प्रहलाद सिंह पे० केशव सिंह द्वारा मुझे कंबोडिया में सेफ्टी इंचार्ज के कार्य हेतू भेजा गया था. वहां के एजेंट द्वारा मुझे पाकिस्तान के एक व्यक्ति को सौंप दिया गया और बोला गया कि यह आपको कार्य के बारे मे बता देगा.

वहां मुझसे online scheme का काम करवाया जाने लगा, दो चार दिन बाद कंपनी के बारे में पता चला कि यह कंपनी लोगो को गलत तरीके से फंसाकर पैसा वसूलती है तो मैंने वह काम करने से इंकार कर दिया. फिर Dexi Gang कंपनी के कर्मचारी बोले कि तुम्हारे एजेंट को हमलोगों ने 2,000 डॉलर दिया है वह पैसा मिलेगा तब हमलोग तुम्हे यहां से जाने देगें. मुझे वहा भेजने के लिए प्रहलाद सिंह 1,40,000 रूपया लिए थे. जिस संर्दभ में नगर थाना कांड 386/24 दिनांक 26.05.2024 धारा

418/419/420/370 /374/120 (बी) भा०द० वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में NIA टीम एवं नगर थाना टीम के संयुक्त छापेमारी द्वारा नगर थाना अंतर्गत हजियापुर से प्रहलाद कुमार सिंह पे० केशव सिंह (एम० के० ट्रेनिंग सेंटर के संचालक) सा० हजियापुर रामनरेश नगर वार्ड न0-26 थाना नगर जिला गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया. एम०के० ट्रेनिंग सेन्टर की आड़ में प्रलहाद कुमार सिंह द्वारा विदेश भेजने के नाम पर पैसा लेकर मानव तस्करी किया जाता था. छापेमारी टीम में पु०नि० ओमप्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष नगर थाना, पु०अ०नि० मंटू कुमार रजक, अपर थानाध्यक्ष नगर, पु०अनि० महेश कुमार सिंह, नगर थाना, स०अ०नि० अनिल कुमार सिंह, नगर थाना, एन०आई०ए० टीम एवं चौ0-6/7 कमल यादव, नगर थाना, चौ0-6/5 झुलन यादव, नगर थाना शामिल थे.

Loading

56
Crime E-paper