दो महीने तक रसोऐ गैस की सप्लाई होगी बंद, यह कहकर फ’र्जी वेंडर एक उपभोक्ता के घर से गैस सिलेंडर लेकर हो गया चंपत

दो महीने तक रसोऐ गैस की सप्लाई होगी बंद, यह कहकर फ’र्जी वेंडर एक उपभोक्ता के घर से गैस सिलेंडर लेकर हो गया चंपत

 

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम चक मोहल्ले में गैस सिलेंडर देने के बहाने एक गृह स्वामी का सिलेंडर लेकर वेंडर फरार हो गया. इस संदर्भ में पीड़ित ने भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चक मोहल्ला निवासी बृज किशोर सिंह बताये जाते है. वही उन्होंने भगवान बाजार थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि बुधवार को मेरे घर पर एक व्यक्ति आया और बोला कि मैं गैस वाला हूं गैस लेकर आया हूं गैस ले लीजिए.

वहीं उसने बोला कि दो माह तक गैस बंद रहेगा.जिसके बाद उनका लड़का मणि कुमार ने कहा कि घर में गैस सिलेंडर रखा हुआ है मुझे नहीं उठ रहा है. तब वह व्यक्ति मेरे घर के अंदर आकर खाली गैस सिलेंडर लेकर बाहर चला गया. जब रात तक वह नहीं आया उनकी पत्नी ने इस मामले की जानकारी दी. वही सीसीटीवी फुटेज जांच करने के बाद जब वे डोमेस्टिक गैस गोदाम के डिस्ट्रीब्यूटर से बात चीत की तो उन्होंने कहा कि यह मेरा स्टाफ नहीं है.जिसके बाद उन्होंने इस मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष को एक लिखित आवेदन दिया है.वही पुलिस आवेदन के अदहर पर मामले की जांच में जुट गई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़