छपरा में बे’खौफ अ’पराधियों ने एक व्यक्ति के सिर में मा’री गो’ली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रे’फर

छपरा में बे’खौफ अ’पराधियों ने एक व्यक्ति के सिर में मा’री गो’ली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रे’फर

 

CHHAPRA DESK – छपरा में दिन की शुरुआत टहलने निकले एक व्यक्ति को गोली मार कर की गई है. गोली उनके सिर से समीप गर्दन को छेदती हुई आर पार हो चुकी है. गंभीर स्थिति में उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु पीएमसीएच रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी व्यक्ति रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी शिवबचन सिंह के 65 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह बताए गए हैं. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सुबह टहलने के लिए निकले थे,

तभी रिविलगंज थाना अंतर्गत कचनार एवं टेकनिवास गांव स्थित सड़क के बीच अपराधियों ने उनके सिर में सटाकर गोली मारी है. जिसके बाद आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी ने बताया कि वह टहलने के लिए निकले थे,

तभी टेकनिवास गांव के समीप गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा उन्हें गोली मारी गई है. घटना के कारण उनके द्वारा भूमि विवाद बताया जा रहा है. वहीं घटना को लेकर परिवार वाले एवं गांव वालों में आक्रोश भी देखा गया. उनका कहना था कि घटना के बाद अभी तक ना तो रिविलगंज थाना और ना ही भगवान बाजार थाना पुलिस पहुंची है.

Loading

256
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़