सारण में दि’नदहाड़े सेंट्रल बैंक से करीब ₹10 लाख की लू’ट ; दर्जन भर अ’पराधियों ने दिया घटना को अंजाम

सारण में दि’नदहाड़े सेंट्रल बैंक से करीब ₹10 लाख की लू’ट ; दर्जन भर अ’पराधियों ने दिया घटना को अंजाम

CHHAPRA DESK – सारण जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने सेंट्रल बैंक से करीब ₹10 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब दर्जन पर अपराधी हथियार से लैस होकर जिले के अमनौर थाना अंतर्गत अपहर गांव स्थित सेंट्रल बैंक पहुंचे और बैंक में घुसकर सभी को कवर करते हुए कैशियर के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि सभी अपराधी इस लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए हैं.

 

इस सूचना पर डीएसपी राम नरेश पासवान के साथ अमनौर एवं भेल्दी थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करीब दर्जन पर हथियारबंद अपराधी अपहर गांव स्थित सेंट्रल बैंक पहुंचे थे और बैंक कैशियर के साथ मारपीट करने के बाद हथियार के बल पर सभी लोगों को कवर करते हुए लगभग 10 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है.

क्या कहते हैं एसपी

इस मामले में पूछे जाने पर सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि अमनौर थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक से करीब 9 से 10 लाख रुपए की लूट हुई है. सूचना के बाद सभी क्षेत्रों की नाकेबंदी कर दी गई है. वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है.

Loading

267
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़