सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य को 13661 वोटो से किया पराजित

सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य को 13661 वोटो से किया पराजित

CHHAPRA DESK – सारण लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने बढ़त बनाते हुए राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को 13661 वोटो से पराजित किया. उन्हें कुल 471752 वोट प्राप्त हुए, जबकि राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को 458091 वोट मिले. हालांकि राजीव प्रताप पुरी के लिए यह जीत काफी मशक्कत भर रहा प्रारंभिक दौर में रोहिणी आचार्य से करीब 200 मतों से पीछे होने के बाद उन्होंने लगातार बढ़त बनाए रखी. भले ही बढ़त कभी 17000 से घटकर 2000 तक आता रहा लेकिन उनकी बढ़त हमेशा जारी रही और अंततः उन्होंने 13661 वोटो से अपनी जीत दर्ज की.

जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा. राजीव प्रताप रूडी को सारण लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद सारण जिला निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता शंभु शरण पांडे के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र देकर विजयी घोषित किया गया. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा जीत को लेकर भाजपाइयों ने मतगणना परिसर से बाहर एक दूसरे को भी अबीर लगा कर पटाखे फोड़े और जश्न मनाया.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति