कुंदन ने पिता से सीखा है रनिंग ट्रेन में ड’कैती करना ; रेल पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रेन ड’कैती गिरोह के 5 ड’कैतों को किया गिरफतार

कुंदन ने पिता से सीखा है रनिंग ट्रेन में ड’कैती करना ; रेल पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रेन ड’कैती गिरोह के 5 ड’कैतों को किया गिरफतार

PATNA DESK – पटना रेल पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के पांच ट्रेन डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. जिसमें एक मास्टरमाइंड ट्रेन डकैती कुंदन भी शामिल है. जिसने अपने पिता रामनाथ से रनिंग ट्रेन में डकैती करने के गुरण को सीखा है. ये शातिर अंतर्राज्जीय गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस को सूचना मिली कि टेहटा रेलवे स्टेशन के पास कुछ अपराधी ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां से 5 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से लूट के कैश के साथ भारी मात्रा में लूट के गहने और अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है. पुलिस इनसे बाकी के साथियों के बारे में में पूछताछ कर रही है.

इस मामले में पटना रेल एसपी अमरितेंदु ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने ही 2022 में दुरंतो एक्स लूट की घटना और मार्च 2024 में भगत की कोठी-कामख्या एक्स ट्रेन में हुई डकैती की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने पाया कि दोनों डकैती एक तरीके से ही की गई है. पुलिस इनकी तलाश कर ही रही थी कि 30 मई 2024 को गया मुगलसराय रेलखंड पर जाखिम स्टेशन के पास असनसोल-मुम्बई स्पेशल ट्रेन को ACP (दो कोच का जोड़ने वाली पाइप को अलग कर ट्रेन रोकना) कर यात्रियों का गले से सोने का चेन, पर्स, मोबाईल और अन्य समान झपटकर बदमाश ट्रेन से कुदकर भाग जाने की घटना हुई,

जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. उसी क्रम में SIT को सूचना मिला कि टेहटा रेलवे स्टेशन के पास कुछ अपराधी जुटे हुए हैं. रेल पुलिस पटना ने घेराबंदी कर इन पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधियों में कुंदन कुमार पिता- रामनाथ राय, सा०-वरियारपुर, थाना-बख्तियारपुर, रितेन राज पिता-दिलीप चौधरी जहानाबाद, आकाश कुमार पिता अनुज साब, बख्तियारपुर पटना, विट्दु कुमार पिता- सतीश साह जहानाबाद एयर रौनक कुमार पिता- छोटे लाल सिंह, थाना-घनसर, जिला-धनबाद (झारखण्ड) शामिल हैं.


पिता की ट्रेनिंग ने बनाया शातिर ट्रेन लुटेरा

इस गिरोह के पकड़े गए मास्टरमाइंड कुंदन का पिता रामनाथ भी बड़ा रेल लुटेरा रहा है. रामनाथ कई बार जेल जा चूका है. कुंदन ने बताया कि ट्रेन में लूट और छिनतई के सारे गुण अपने पिता से ही सीखा है. फिलहाल रामनाथ फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. रामनाथ पर फिलहाल बिहार झारखंड और यूपी में दर्जनों मामले ट्रेन में लूट और छिनतई के दर्ज हैं. कुंदन भी इस काम में रामनाथ का पूरा सपोर्ट रहता था.

रेल एसपी ने कहा स्पाइडरमैन की तरह करते थे बोगी पार

रेल एसपी से बताया कि पकड़े गए अपराधी काफी शातिर हैं. उन्होंने चलती ट्रेन में लूट और छिनतई कर एक बोगी से दूसरी बोगी में बाहर से स्पाइडरमैन की तरह चले जाते हैं. पहले ये अपराधी बोगी में चढ़ते हैं फिर लूट की घटना को और छिनतई की घटना को अंजाम देते थे. उसी बीच कुंदन ट्रेन की खिड़की के सहारे चलती ट्रेन में दो बोगियों के बीच चला जाता था. काम पूरा होने पर कुंदन दोनों बोगियों को जोड़ने वाले पाइप को काट देता था, जिससे ट्रेन रुक जाती थी और ये अपराधी फरार हो जाते थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़