BHOJPUR DESK – बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत कोईलवर थाना क्षेत्र से बालू लेकर लौट रहे ट्रक चालक की खनन विभाग के द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि खनन विभाग द्वारा एक ट्रक चालक की पिटाई किए जाने से पटना पीएमसीएच मे इलाज के क्रम मे मौत हो गई है.मृतक की पहचान सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर चिरांद गांव निवासी कुलराज राय के 24 वर्षीय पुत्र हरिदर्शन राय के रुप मे हुई है.
इस संबंध मे मृतक हरिदर्शन राय के छोटे भाई 20 वर्षीय रामदर्शन कुमार ने पीएमसीएच पटना मे अपने फर्द ब्यान मे बताया कि मै अपने भाई हरिदर्शन कुमार के साथ अपना ट्रक लेकर भोजपुर जिले के कोईलवर बालु घाट से बालु लादकर सिवान जा रहा था. तभी, रात्रि दो बजे कोईलवर थाना क्षेत्र के भुलखु नगर सड़क पर पहुंचा को वहां खनन विभाग के पदाधिकारी ट्रक ओवर लोड की जांच कर रहे थे. ट्रक एवं बालु चालान की जांच के बाद वे लोग जाने को बोल दिए उसके बाद कुछ दूर आगे जाने के बाद एक जगह और बोलेरो से खनन विभाग के पदाधिकारी द्वारा जांच की जा रही थी.
जहां बोलेरो के चालक द्वारा दो लाख रुपए की मांग की गयी और पैसा नही देने पर गाड़ी नही जाने देने की बात कही गयी. जिस बात को लेकर मेरे भाई से तू-तू, मै-मै होने लगी. तभी खनन विभाग के गार्ड द्वारा मेरे भाई को राईफल के बट ले मार जाने लगा, जिससे मेरे भाई का नाक फट गया और लहुलुहान होकर बेहोश हो गया. उसके बाद वे लोग वहां से चले गए.
जिसके बाद उसने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. सूचना पर घरवाले पहुंचे और वह अपने परिजनों के सहयोग से भाई को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले गया, जहां जांतोपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जिसके बाद पोस्टमार्टम करा कर वे लोग शव लेकर छपरा पहुंचे, जहां आक्रोशित लोगों ने झंगा चौक के पास मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग मौके पर भोजपुर एस पी एवं डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई करने एवं उचित मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष एवं सदर बीडीओ द्वारा तभी समझाने बुझाने के बाद जाम हटवाया गया. मृत युवक तीन भाईयों मे सबसे बड़ा था, उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.