CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक शिक्षक के सिर पर कट्टे के बट से प्रहार कर उनकी बाइक लूट ली है. घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जटुआ गांव स्थित ईंट भट्टे के समीप की है. जख्मी शिक्षक जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत भगवानपुर निवासी स्वर्गीय भिखारी शुक्ला के 40 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश शुक्ला बताए गए हैं. जो कि भगवानपुर विद्यालय में ही शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह विद्यालय से छूटने के बाद ससुराल होकर वापस छपरा स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे. उसी बीच मुफस्सिल थाना अंतर्गत जटुआ गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोककर बाइक लूट लिया. उस दौरान विरोध करने पर कट्टे के बट से उनके सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी शिक्षक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान जख्मी शिक्षक ने बताया कि वह बाइक से लौट रहे थे
तभी मुफस्सिल थाना अंतर्गत जटुआ गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोककर बाइक लूट लिया और विरोध करने पर कट्टे से उनके सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह जख्मी हुए हैं. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में रात्रि होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सका है. वही इस मामले में पूछे जाने पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि छानबीन कराई जा रही है.