CHHAPRA DESK – सारण श्रम अधीक्षक के निर्देश पर श्रम विभाग के धावा दल ने मशरक के डुमरसन बाजार पर चौरसिया जेनरल स्टोर में बाल मजदूरी कर रहें बाल मजदूर को बाल श्रम से मुक्त कराया. मौके पर प्रखंड श्रम प्रवर्तन अधिकारी वशिष्ठ साह, एनएसएस से अखिलेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहें. श्रम प्रवर्तन अधिकारी वशिष्ठ साह ने बताया कि जिला से आए धावा दल की मौजूदगी में डुमरसन बाजार पर चौरसिया जेनरल स्टोर पर छापेमारी की गयी. जहां बाल श्रम कर रहें बाल मजदूर तरैया निवासी को मुक्त कराया गया है.
टीम के सदस्यों ने देखा कि नाबालिग बच्चे से काम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जेनरल स्टोर संचालक के विरूद्ध मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. वहीं मुक्त कराए गए बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उनके आदेश पर बाल गृह को सौंप दिया गया है.