CHHAPRA/GOPALGANJ DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में पत्नी को विदा कराने के लिए गोपालगंज से पहुंचे दामाद का अपनी सास से विवाद हो गया, जिसके बाद दामाद ने सास को चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी महिला को परिजनों द्वारा मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅ अनंत नारायण कश्यप द्वारा इलाज किया जा रहा है. जख्मी महिला मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णकुदरिया गांव निवासी रंजीत राय की 38 वर्षीय पत्नी रूक्मिणा देवी बतायी जा रही है.
जख्मी महिला के पति रंजीत राय ने बताया कि उसकी लड़की की शादी गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीदपुर गांव में वकील राय के पुत्र पप्पु राय के साथ हुई है. दामाद पप्पु राय घर पर आया तथा पुत्री निलम देवी को ला जाने को कहा. जब कहा गया कि अगले सप्ताह ले जाने तब झगरा करने लगा और चला गया. कुछ देर बाद तीन लोगों के साथ आया और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा.
उसी बीच मेरी पत्नी रूक्मिणा देवी को चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा भाग गया. घटना के समय हम सभी घर पर नही थे. परिजन सीएससी मशरक लाये है, जहां थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.