CHHAPRA DESK – पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव जैसे ही उसके गांव पहुंचा ग्रामीणों में आक्रोश भर गया और ग्रामीणों ने छपरा-सिवान एनएच-531 स्थित टोल टैक्स के समीप सड़क पर शव रखकर जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और एकमा सीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. जिसके बाद सड़क पर यातायात बहाल हुआ. बताते चलें कि बीती रात रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित चैनवा रेलवे स्टेशन परिसर में स्थानीय थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव निवासी उदय गिरि के 14 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार गिरी की दोस्तों ने ही चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी, जो कि मैट्रिक का छात्र था.
हालांकि गंभीर स्थिति में उसे एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत उपचार के दौरान हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही रसूलपुर थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया के बाद देर रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. जबकि आज परिजनों ने शव को छपरा-सिवान एनएच-531 स्थित टोल टैक्स के समीप सड़क पर शव रखकर जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बताते चलें कि छात्र सुजीत कुमार गिरि को बेरहमी से गर्दन, पेट व पीठ सहित शरीर के कई स्थानों पर चाकू गोदकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों ने बताया कि बीती संध्या वह रेलवे ट्रैक की तरफ शौच करने के लिए गांव के कुछ लड़कों के साथ गया था. जहां दोस्तों के द्वारा ही चाकू गोद कर उसकी निर्माण हत्या कर दी गई है.
हालांकि गांव में ऐसी चर्चा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर उसकी हत्या की गई है. वही, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव निवासी मनीष कुमार यादव एवं रघुवीर ठाकुर बताये गये हैं. जिनसे पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.