अलग-अलग हादसे में दो किशोरी की गई जान ; एक किशोरी के श_व की नहीं हुई पहचान

अलग-अलग हादसे में दो किशोरी की गई जान ; एक किशोरी के श_व की नहीं हुई पहचान

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसे में दो किशोरी की मौत हुई है. जहां, एक किशोरी के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पहली घटना जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत गंडकी नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोरी की हुई है. मृत किशोरी की पहचान जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर नया टोला निवासी भूषण पासवान की 13 वर्षीय पुत्री दुर्गा कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृत किशोरी के परिवार वालों ने बताया कि वह सुबह में गांव के ही कुछ लड़कों के साथ स्नान करने के लिए नदी में गई थी,

 

जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना घाट पर मौजूद लोगों को गांव के उन लड़कों के द्वारा दी गई. जिसके बाद काफी मशक्कत पर जब तक उसे नदी से बाहर निकल गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं सूचना के बाद सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया.

वहीं दूसरी घटना में जिले के छपरा-सिवान रेलखंड पर दाउदपुर थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट कर एक किशोरी की मौत हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव के पहचान का प्रयास किया गया. लेकिन, समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृत्यु किशोरी की उम्र करीब 17 वर्ष बताई जा रही है. जिसके शरीर पर गुलाबी रंग का टी-शर्ट और काले रंग का लोअर हैं.

दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान हेतु 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. वही किशोरी का शव मिलने और उसके पहचान नहीं होने के कारण यह गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़