लूट की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

लूट की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

VAISHALI DESK – वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना पुलिस ने लूट की योजना बना रहे छह बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से दो देसी कट्टा, दो चाकू, चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि सभी बदमाश एक चीनी व्यवसायी को लूटने की योजना बनाने के लिए जुटे थे. उन्होंने बताया कि सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबेडकर महिला छात्रावास के समीप करीब आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ जुटे हुए हैं और वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

इसकी सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ वहां छापेमारी की. पुलिस की वैन को देखते ही सभी अपराधी वहां से भागने लगे. उस दौरान पुलिस ने खदेड़कर छह बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टा, दो चाकू, चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. एसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वे लोग हाजीपुर शहर के गुदरी बाजार के चीनी व्यवसायी से रुपये लूटने वाले थे और सभी अपराधी लूट की योजना बना रहे थे.

 

इससे पहले कि अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आधा दर्जन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि इस गिरोह के एक अन्य बदमाश की पहचान की गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पकड़े गये सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. प्रेस कांफ्रेंस में डीआईयू प्रभारी सुनील कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन कुमार, मंतोष कुमार आदि शामिल थे.

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना के हथसारगंज निवासी मोहन पासवान का पुत्र सुदीप कुमार उर्फ ​​सुदीश, मणिलाल पासवान का पुत्र नीरज कुमार, नगर थाने के मालीपुर निवासी रामानंद ठाकुर का पुत्र विक्की आनंद, विजय राय का पुत्र नीरज कुमार, बिदुपुर थाने के नावानगर निवासी विनोद ठाकुर का पुत्र विकास कुमार तथा देसरी थाने के सुल्तानपुर निवासी मविलास सिंह का पुत्र सूरज कुमार शामिल हैं.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़