CHHAPRA DESK – सारण जिले के लिए शनिवार का दिन हादसों का दिन रहा. छपरा सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम कक्ष में सुबह से लेकर रात तक शवों का पोस्टमार्टम लगातार होता रहा. एक दिन में कुल 10 पोस्टमार्टम भी किए गए. जिसमें तीन अज्ञात शवों को पोस्टमार्टम के बाद छपरा सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. जिले के तरैया थाना अंतर्गत नवरतन गांव में करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के नवरतन गांव निवासी रमेश साह के 5 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई.
जबकि दूसरी घटना में जहरीला पदार्थ खाने से एक वृद्ध की मौत हुई है. मृतक जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत हरिहरपुर कोठी गांव निवासी स्वर्गीय बैजनाथ सिंह के 65 वर्षीय पुत्र सकलदेव सिंह के रूप में की गई. उनका शव गांव के पिरारी ब्रह्मस्थान के समीप से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने से उनकी मौत हुई है. वही एक अन्य घटना में छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बिचला तेलपा निवासी लक्ष्मण कुमार की 23 वर्ष की पत्नी आरती कुमारी की हत्या दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा कर दी गई.
जबकि अन्य घटना में तरैया थाना अंतर्गत चलती कार में आग लगने के कारण अवतार नगर थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव निवासी दीपक राय की 28 वर्ष से पत्नी सोनी कुमारी की मौत जिंदा जलकर हुई है. जबकि शहर से लेकर गांव तक अलग-अलग क्षेत्र में कुल आधा दर्जन मौतें लू लगने के कारण हुई है, जिसमें 3 शवों की पहचान नहीं हुई है. जिसके कारण छपरा सदर अस्पताल उन शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.