तेज रफ्तार के कहर ने निगल ली दो लोगों की जिंदगी ; परिवार में मातम

तेज रफ्तार के कहर ने निगल ली दो लोगों की जिंदगी ; परिवार में मातम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां, दो लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है. जिले के मांझी थाना अंतर्गत डुमरी गांव स्थित बाजार के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक व्यक्ति को रौंद दिया, जिसके कारण उसकी मौत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी मुसाफिर साह के 64 वर्षीय पुत्र योगेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह रात्रि में बाजार से घर लौट रहे थे उसी बीच अनियंत्रित पिकअप वैन ने उन्हें रौंद दिया. गंभीर स्थिति में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के बाद वे लोग छपरा सदर अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.
वहीं दूसरी घटना में जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया पुल के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हुई है.

मृतक की पहचान जिले के अमनौर थाना अंतर्गत सुल्तानगंज गांव निवासी पत्थर महतो के 35 वर्षीय पुत्र कमल महतो के रूप में की गई है.बताया जा रहा है कि वह मजदूरी का साइकिल से घर लौट रहा था उसी बीच किसी वाहन ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने पर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं देर रात होने के कारण दोनों शवों का पोस्टमार्टम अगले दिन कराये जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.

Loading

57
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़