CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार मोहल्ले में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना बीती दिन रात्रि की बतलाई गई है. हालांकि देर रात्रि में ही पुलिस को सूचना देने के बाद उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके शव को फंदे से उतारा गया. मृत महिला की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव निवासी रोहित कुमार की पत्नी दिव्या कुमारी के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग में शादी करने के बाद से वह छपरा शहर के नई बाजार बेतिया छावनी स्थित विशेश्वर राय के मकान में किराए पर पिछले डेढ़ साल से वह अपने पति के साथ रहती थी.
उसका पति शहर के एक निजी क्लिनिक में कंपाउंडर का काम करता है. वहीं इस घटना के संदर्भ में मोहल्ले वासियों ने बताया कि बीती शाम दिव्या से मिलने के लिए उसके कुछ रिश्तेदार आये थे. जब वे लोग पहुंचे और उन लोगों ने दरवाजा खोलने के लिए खटखटाया तो पता चला कि अंदर से दरवाजा पूरी तरह से लॉक था. घंटो दरवाजा बजाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने इसकी सूचना भगवान बाजार थाना को दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंचे सुधीर कुमार सिंह ने दरवाजे को ग्राइंडर मशीन से कटवाया और देखा कि पंखे से महिला लटकी हुई है. वहीं इसकी सूचना उसके पति को दी गई. जिसके बाद घर में रोना-पीटना लग गया. वहीं भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है.