गोली लगने के बाद पहुंचा थाना ; आपसी विवाद में चली थी गोली, पीएमसीएच रेफर

गोली लगने के बाद पहुंचा थाना ; आपसी विवाद में चली थी गोली, पीएमसीएच रेफर

 

CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र से एक सनसनी क्षेत्र का खबर सामने आ रही है, जहां आपसी विवाद में चली गोली से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद परिवार वाले उसे लेकर पहले एकमा थाना पहुंचे, जहां से इलाज के लिए उन्हें छपरा सदर स्थल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी युवक एकमा थाना क्षेत्र के मनी छपरा निवासी अशोक पांडे का 28 वर्षीय पुत्र दीपक पांडे बताया गया है.

 

सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी दीपक पांडे ने बताया कि उनके पड़ोसी अशोक कश्यप के द्वारा उनके सीने में गोली मारी गई है. जिसका सीसीटीवी फुटेज उसके घर के कैमरे में भी कैद है. इस घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. जख्मी हालत में उसके परिवार वालों के द्वारा कार से एकमा थाना ले जाया गया, जहां से उसे उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. वही छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद

चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र महतो के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसके चेस्ट का एक्सरे कराया गया तो पाया गया कि सीने में गोली फंसी हुई है. जिसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वही इस मामले में एकमा थाना अध्यक्ष ने बताया कि पड़ोसी से विवाद में उसे गोली लगी है. इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां से वह पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालांकि रेफर किए जाने के बाद समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़