बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा ; पहुंची पुलिस फिर क्या हुआ?

बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा ; पहुंची पुलिस फिर क्या हुआ?

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में एक बच्चे की मौत के बाद परिजन अस्पताल कर्मियों पर आरोप लगाते हुए हो-हल्ला हंगामा शुरू कर दी. वहीं इस घटना की सूचना उनके द्वारा 112 डायल पुलिस को दी गई. सूचना के बाद 112 डायल पुलिस और भगवान बाजार थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ की. हालांकि परिजन प्राथमिकी करने को तैयार थे लेकिन बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाने को कतई तैयार नहीं थी. जिसके कारण मामला हो रफा-दफा हो गया.

मृत बच्चा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी गांव निवासी मुन्ना साह का पुत्र पवन कुमार बताया जाता है. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि घर के समीप शौचालय की टंकी में काम चल रहा था, जिसमें बच्चा गिर गया. वहीं मशरक पीएचसी से इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनके द्वारा पर्ची कटवाया गया तब तक अस्पताल में मौजूद किसी युवक के द्वारा बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया और बच्चा शांत हो गया. जिसके बाद वह युवक अस्पताल से भाग निकला. जबकि वे लोगों उसे अस्पताल का स्टाफ समझ रहे थे. उसके द्वारा बच्चों को निजी क्लीनिक में ले जाकर उपचार करने की भी सलाह दी गई थी.

परिजनों का कहना था कि जब हमलोग बच्चे को अस्पताल लेकर आये तो सबकुछ सामान्य था. वहीं बिना देखे ही सूई देने से उसकी मौत हो गयी है. जिस पर परिजन उग्र होते हुए कुछ कर्मियों से हाथापाई भी कर बैठे. हालांकि इस संदर्भ में चिकित्सक ने बताया कि बच्चे की मौत अस्पताल आने से पूर्व ही हो चुकी है. वहीं बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराने के कारण इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. जबकि परिजन बच्चे के शव को लेकर वापस घर चले गए.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़