लापता बेटे की बरामदगी को लेकर आमरण अनशन पर बैठी मां ; बच्चे को खोजने की बजाय अनशन तोड़वाने में जुटे पुलिस के आला अधिकारी

लापता बेटे की बरामदगी को लेकर आमरण अनशन पर बैठी मां ; बच्चे को खोजने की बजाय अनशन तोड़वाने में जुटे पुलिस के आला अधिकारी

NAWADA DESK – बिहार के नवादा में बेटे की सकुशल बरामदगी को लेकर उसकी मां अनशन पर बैठ गई. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों की नींद उड़ गई और आमरण अनशन पर बैठी मां को सदर एसडीएम अखिलेश कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी इमरान परवेज, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समझाने में जुटे हैं. मगर पीड़ित महिला उन अधिकारियों के समक्ष हाथ जोड़ 13 माह से लापता बेटे अनुराग कुमार की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रही है.लेकिन पीड़ित महिला नवादा शहर के गोपाल नगर मोहल्ले के निवासी स्नेहा भारती उन अधिकारियों को साफ शब्दों में कह दिया है की जब तक हमारा बेटा सकुशल नहीं मिल जायेगा जब तक यह अनशन जारी रहेगा.

 

बता दें कि पीड़ित महिला पिछले 8 दिनों से समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठी है.पीड़ित महिला का कहना है कि आज 13 माह बाद भी नवादा की पुलिस लापता बेटा का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. वहीं एसडीएम अखलेश कुमार ने कहा कि पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. बरामदगी का जो सारा प्रयास है उसके लिए पुलिस की टीम जुट गई है. एसडीएम ने भी धरने पर बैठी महिला से अपील की है कि लापता बेटे की खोजबीन की जा रही है. इधर पीड़ित महिला का आमरण अनशन जारी है.

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़