इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल-1 पर गिरी छत ; छह लोग घायल, कई गाड़ियां मलवे में दबीं

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल-1 पर गिरी छत ; छह लोग घायल, कई गाड़ियां मलवे में दबीं

NEW DELHI DESK – राजधानी दिल्ली में मूसलाधार बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे छह लोग जहां घायल हो गए वहीं कई गाड़ियां छत के मलवे में दब कर क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं इस घटना के तुरंत बाद बचाव और राहत कार्य तेजी से शुरू किया गया. यह घटना हवाई अड्डे की सुरक्षा और संरचना के बारे में गंभीर सवाल खड़े करती है. बचाव कार्य जारी है और हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली में हो रही भारी बारिश के बीच एयरपोर्ट के टर्मिनल एक के छत का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा. जिसके कारण कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन छह लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है. वही अनेक गाड़ियां छत के मलवे में दबी पड़ी है और क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. वहीं इस मामले में हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा है कि वे इस घटना की पूरी जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं.

 

Loading

67
E-paper