सदर अस्पताल में उपचार के दौरान किशोर की मौत के बाद हंगामा ; डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज

सदर अस्पताल में उपचार के दौरान किशोर की मौत के बाद हंगामा ; डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान एक किशोर की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों की शिकायत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत किशोर की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत फकुली गांव निवासी रणविजय कुमार सिंह के 13 वर्षी पुत्र आयुष कुमार सिंह के रूप में की गई है जो कि आठवीं कक्षा का छात्र था.

पेट दर्द की शिकायत पर कराया गया था अस्पताल में भर्ती

परिवार वालों ने बताया कि आयुष को बीती देर रात्रि तेज पेट दर्द हुआ. जिसके बाद रात्रि के 11:00 बजे हुए लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार किया गया और 4:00 बजे सुबह में अस्पताल कर्मियों के कहने पर वे लोग उसे घर लेकर पहुंचे, जहां उसकी स्थिति बिगड़ गई और वे लोग पुनः अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद परिजन आकर्षित हो गया और हंगामा करने लगे परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से आयुष की मौत हुई है. वही हो-हंगामा के बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में सदर अस्पताल के चिकित्सक पर प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. वहीं इस मामले में शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इसको लेकर परिजन में काफी आक्रोश भरा हुआ है. उनका कहना है कि सदर अस्पताल में इतनी व्यवस्था के बाद पेट दर्द में किसी की मौत हो जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. निश्चित तौर पर चिकित्सक की लापरवाही के कारण ही उनके बच्चे की मौत हुई है. ऐसी स्थिति में वह लोग प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद इस मामले को ऊपर तक ले जाएंगे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़