
PATNA DESK – राजधानी पटना में दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने एनएच-30 पर बुलेट सवार 40 वर्षीय दीपक कुमार को घेरकर गोली मार जख्मी कर दिया और सात लाख रुपए लूट लिये. जिसके बाद जख्मी हालत में उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दीपक कई कंपनियों का बकाया वसूली कर रानीपुर पैजाबा गांव से कुम्हरार लौट रहा था. वह बुलेट से जैसे ही महिंद्रा शोरूम के पास पहुंचा तो रोड के दोनों साइड घात लगाए दो बाइक सवार छह अपराधियों में से दो ने पिस्टल निकाल कर दीपक को बुलेट रोकने का इशारा किया.

दीपक ने भागने का प्रयास किया तो दूसरी बाइक पर सवार अपराधी ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और कहा जल्दी से रुपए से भरा बैग दो, नहीं तो यहीं पर भेजा खोल देंगे. एक बदमाश ने पीछे से पिस्टल सटा दी. दीपक ने देरी की तो फायरिंग कर दी. गोली दीपक के कंधे पर लगी। इसके बाद अपराधी रुपए भरा बैग लेकर रास्ते में एक राउंड फायरिंग करते हुए से फरार हो गए. तब खून से लथपथ दीपक कुछ देर तक बीच सड़क पर गिरा रहा.

स्थानीय लोगों ने उसे सड़क से हटा कर साइड कराया व बाइपास थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया. वहीं दीपक ने बताया कि अपराधियों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होगी. वहीं डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

![]()

