शहर से दो मासूम भाई रहस्यमय तरीके से हो गये गायब ; प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

शहर से दो मासूम भाई रहस्यमय तरीके से हो गये गायब ; प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK – छपरा शहर से दो मासूम भाई एक साथ रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. जिसके बाद परिवार वालों ने उनकी खोजबीन प्रारंभ की. काफी खोजबीन के बाद जब उनके विषय में कोई जानकारी नहीं लगा तो उनके द्वारा भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. रहस्य तरीके से लापता दोनों मासूम छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी रविंद्र राय का 7 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं 6 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार बताए गए हैं. इस संबंध में दोनों बच्चों के पिता रविंद्र राय ने बताया कि बीते दिन उनके दोनों बच्चे श्यामचक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने गए थे.

लेकिन वापस नहीं लौटे. जिसके बाद वह लोग पूरी रात शहर से लेकर सभी रिश्तेदारी में उसकी खोजबीन करते रहे और थक हारकर उनके नहीं मिलने के बाद परिवार वालों ने भगवान बाजार थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में कांड संख्या 335/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस दोनों मासूम की तलाश में लगी है. वही शाम होने तक बच्चों के नहीं मिलने के बाद परिवार वालों में किसी आशंका को लेकर रोना पीटना लगा हुआ है.

रविंद्र राय टेंपो चला कर परिवार का भरण पोषण करता है. जिसे दो ही संतान है रोहित और ऋषभ. दोनों के गायब होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं उन्हें किसी अनहोनी की आशंका भी सता रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में बच्चों की तलाश के प्रयास में लगी है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़