एसपी ने 4 थानेदारों को हटाया, नए SHO की पोस्टिंग भी हुई, किस मामले में हुआ एक्शन?

एसपी ने 4 थानेदारों को हटाया, नए SHO की पोस्टिंग भी हुई, किस मामले में हुआ एक्शन?

ARRHA DESK – आरा में क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के एसपी ने चार थानेदारों को हटा दिया है. यह कार्रवाई अवैध बालू के खेल में लापरवाही और कांड के पर्दाफाश में शिथिलता बरते जाने को लेकर की गई है. लगातार मिल रही शिकायतों और एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने चारों थानाध्यक्षों को लाइन क्लोज किया है. इनकी जगह पर नए थानेदारों की तैनाती कर दी गई है.


इन पुलिस कर्मियों को किया गया सस्पेंड

सस्पेंड किये जाने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है, उनमें सिकरहटा थानाध्यक्ष रौशन कुमार, इमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार, अजीमाबाद थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार और चांदी थानाध्यक्ष अनिल कुमार शामिल हैं. अब सदर सर्किल इंस्पेक्टर राकेश कुमार रौशन को चांदी थाना, यातायात थानाध्यक्ष नसीम खां को अजीमाबाद थाना, पुलिस केंद्र में पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे इंस्पेक्टर सुनीत कुमार सिंह को इमादपुर और जगदीशपुर सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन को सिकरहट्टा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसमें इंस्पेक्टर राकेश कुमार रौशन चुनाव के समय कैमूर जिले से बदलकर भोजपुर आए थे.

जिले में बतौर थानाध्यक्ष इनकी पहली पोस्टिंग है.इसी तरह इंस्पेक्टर सुनीत कुमार सिंह पहले कैमूर और बक्सर जिले में कार्यरत थे. चुनाव के समय ट्रांसफर होकर भोजपुर जिले में आने के बाद पुलिस केंद्र में थे. इंस्पेक्टर राजीव रंजन पूर्व में रोहतास जिले में थे. चुनाव के समय यहां आने के बाद उन्हें जगदीशपुर सर्किल की जिम्मेदारी मिली थी.शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा के अनुमोदन के बाद नया पदस्थापन किया गया है.

 

Loading

48
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़