CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई. एक युवक की मौत, जहां सड़क दुर्घटना में हुई है. वहीं, दूसरे व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई है. जिले के गड़खा थाना अंतर्गत गड़खा- मानुपुर मुख्य मार्ग पर रामगढ़ गांव के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के गड़खा थाना अंतर्गत रामगढ़ा गांव निवासी रामायण मांझी के 24 वर्षीय पुत्र पिंटू मांझी के रूप में की गई है.
सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. जबकि दूसरी घटना में करंट लगने से एक वृद्ध की मौत हुई है. मृत वृद्ध की पहचान जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजरूप साह के 65 वर्षीय पुत्र उमेश साह के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर से खेत की तरफ जा रहे थे. तभी टूटकर गिरे बिजली तार के संपर्क में उनका पैर आ गया और करंट लगने से वहीं पर उनकी मौत हो गई. उन्हें मृत पाकर घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.