CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनौर अगुआन गांव में एक दुल्हन का अरमान अग्नि की भेंट चढ़ गया. हुआ यूं कि गैस लिकेज से लगी आग में शादी की सारी तैयारी पर पानी फिर गया. घर में खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा. इस प्रकार लाखों रुपए की क्षति हो गई. एसबेस्टस वाले घर में गैस चूल्हे पर भोजन पकाने के दौरान गैस लीकेज से भयंकर आग लग गई. जिससे अफरातफरी मंच गई.
शादी की सारी तैयारी अग्नि की भेंट चढ़ गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनौर अगुआन गांव के रामकुमार पांडेय की बेटी की शादी होने वाली थी. जिसको लेकर घर मे काफ़ी रिस्तेदार आये हुए थे. घर की महिलाएं घर मे खाना बना रही थी, तभी गैस लिक कर गया और आग लग गयी. पीड़ित परिजनों ने बताया कि आग लगने से कपड़ा, अनाज, बर्तन, शादी विवाह के कीमती सामग्री सब कुछ जल कर नष्ठ हो गया. लाखो की संपत्ति जलने की बात बताई गई है.
11 जुलाई को आनी थी घर पर बारात
घर पर ग्यारह जुलाई को बारात आने वाली थी. दुल्हन के पिता राजकुमार पांडे काफी खुश थे और बारात की सारी तैयारियों में जुटे हुए थे. घर में शादी विवाह से सम्बंधित सामग्री भरा हुआ था. कई अतिथि भी पहुंचे हुए थे. आगलगी होने से घर के साथ आस पड़ोस में भी हलचल मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. लोगो का भय था कि कही गैस सिलेंडर फटे नही. शादी को लेकर तीन चार गैस सिलेंडर बाहर भी था. कुछ लोग हिम्मत करके घर मे घुस पानी मिट्टी बालू के सहारे आग को काबू करने की कोशिश में जुट गए. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन भी पहुंचा और आग पर काबू पाया जा सका.
घटना से घर वाले का रो-रो कर बुरा हाल बेहाल है. ग्यारह को बरात आने वाली है. कैसे बच्ची का शादी होगा? कैसे इज्जत बचेगा? यह कह कर परिजन रो रहे थे. इधर पूर्व मुखिया विजय विद्यार्थी ने अमनौर अंचलधिकारी से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को सहायता मुहैया कराने की बात किया. जिसके बाद अमनौर सीओ ने हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।अमनौर सीओ छपरा मीटिंग मे होने के कारण राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार को घटना स्थल पर भेज कर मौक़े का जायजा लेने को कहा.