एनएचएआई (NHAI) के प्रबंधक, इंजीनियर व कांट्रेक्टर पर गोपालगंज पुलिस ने दर्ज कराई प्राथमिकी ; गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही रेड, जाने क्या है पूरा मामला !

एनएचएआई (NHAI) के प्रबंधक, इंजीनियर व कांट्रेक्टर पर गोपालगंज पुलिस ने दर्ज कराई प्राथमिकी ; गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही रेड, जाने क्या है पूरा मामला !

DELHI DESK – दिल्ली से गुवाहाटी तक को जोड़नेवाली एनएच-27 गोपालगंज जिला क्षेत्र में जर्जर हो चुका है. नेशनल हाईवे खराब होने की वजह से पिछले एक महीने में छह पुलिसकर्मी की सड़़क हादसे में मौत हो चुकी है. इस मामले में पुलिस ने NHAI को इन हादसों के जिम्मेदार ठहराया है. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सिधवलिया थाने में पुलिस अवर निरीक्षक नवीन कुमार ने सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें एनएचएआई के प्रबंधक, एनएच-27 के इंजीनियर, कांट्रेक्टर समेत अन्य लोग शामिल हैं.

पुलिस की जांच में एनएच पर गड्ढाें की वजह से हादसा होने की बात सामने आयी है. एनएच-27 के निर्माण के दौरान मानक के अनुरूप संकेतक, लाइट नहीं था. पुलिस अब इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. NHAI के इंजीनियर, प्रबंधक और कांट्रेक्टर फरार बताए जा रहे हैं.

बता दें कि बीते चार जुलाई को सिधवलिया थाने के मधुबनी मोड़ के पास महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी दारोगा सतिभा कुमारी और चालक मंजय कुमार की मौत हो गयी थी. उस समय एनएच पर गड्ढा होने की वजह से सीमेंट लदा ट्रक कार पर पलट गया था .इससे पहले 28 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में पुलिस लाइन से सुपौल जा रही जवानों से भरी बस में कंटेनर ने टक्कर मार दी. हादसे में चार जवानों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दर्जनों जवान जख्मी हो गये थे.

एसपी स्वर्ण प्रभात और सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य शाहिद इमाम ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई बार एनएच के गड्ढे को भरने के लिए कहा गया, लेकिन NHAI की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. इस वजह से सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. जिसको लेकर एनएचएआई के प्रबंधक, एनएच-27 के इंजीनियर, कांट्रेक्टर समेत सात लोगों पर प्राथमिक इधर की गई है इसके बाद उन सब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सब बीमारी भी करनी प्रारंभ कर दी है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़