CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र से लव सेक्स और धोखा की एक अलग ही कहानी सामने आई है. लेकिन, लव सेक्स और धोखा की पीड़िता नाबालिक है. मामला तरैया थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां पांचवी कक्षा की एक छात्रा को विद्यालय आने जाने के दौरान रास्ते में 22 वर्षीय एक युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. फिर शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. फिर उनका खेल चलता रहा. उसी दौरान वह गर्भवती हो गई.
तब उस युवक ने उसे निर्मला हॉस्पिटल ले जाकर जबरन उसका गर्भपात करवा दिया. बाद में जब शादी करने का दबाव बढ़ने लगा तो उसने धोखा दे दिया और शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें उसने रसीदपुर गांव के नितेश महतो को आरोपित किया. वहीं प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पीड़िता का कहना है कि वह मध्य विद्यालय में पांचवी कक्षा की छात्रा है. विद्यालय आने जाने के दौरान युवक ने उसे शादी का प्रलोभन देकर फंसा लिया और शारीरिक संबंध बनाया. फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और विडियो वायरल करने की धमकी देते हुए संबंध बनाता रहा. जब वह गर्भवती हो गई तो जबरन निर्मला हॉस्पिटल ले जाकर डॉक्टरों से मिलकर गर्भपात करवा दिया और अब मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.