
CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर नहर के समीप आपची बाइक सवार तीन अपराधियों ने कट्टा के बल पर मारपीट कर एक युवक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित युवक जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दरिवावगंज निवासी नारायण राय का पुत्र अखिलेश कुमार बताया जाता है. उसने बताया कि अपने घर से खैरा थाना अंर्तगत ककढिया गांव अपने ससुराल शादी समारोह में जा रहा था, तभी खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर के समीप आपची सवार तीन अपराधियों ने कट्टा के बल पर मारपीट किया और सिर पर कट्टा से बट से वार कर घायल कर दिया. जिसके बाद उसके गले से सोने के सिकड़ी, दो अंगूठी, दस हजार नकद, मोबाइल व पर्स आदि लूट कर आसानी फरार हो गये.

अपराधी जाते-जाते उसके बाइक की चाबी भी लेकर भागे और कुछ दूरी पर चाबी फेंक फरार हो गये. जब तक वह शोर मचाता तब तक अपराधी बाइक से भाग निकले. जिसके बाद घटना की सूचना उसके द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया. वहीं जख्मी को रामपुर पीएचसी में ईलाज के भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि प्राथमिकी के लिए आवेदन मिला है, जांच पड़ताल किया जा रहा हैं.

![]()

