
CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोर समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां नदी में स्नान करने के दौरान एक किशोर डूब गया. जबकि अन्य को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. मृत किशोर की पहचान जिले के भगवान बाजार थाना अंतर्गत सलापतगंज टक्कर मोड़ मोहल्ला निवासी मोहम्मद मुर्तुजा का 12 वर्षीय पुत्र मोहम्मद असलम बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह दोस्तों के साथ नहाने के लिए रिविलगंज थाना अंतर्गत सरयू नदी पर गया था, जहां नहाने के क्रम में वह डूब गया. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वही इस घटना के बाद परिवार वालों में मातम छाया हुआ है.

वहीं दूसरी घटना में दरियापुर थाना अंतर्गत पोखर में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत राघुनी टोला विशंभरपुर निवासी जलालुद्दीन के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह दोपहर में स्नान करने के लिए तालाब पर गए थे, जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. वही इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया और उन लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कराए दाह-संस्कार कर दिया.

![]()

