जेपी विश्वविद्यालय (JPU) के पूर्व कुल सचिव प्रो रवि को अपराधियों ने मारी गोली ; 24 घंटे में गोली चलने की तीसरी घटना के बाद सिवान में सनसनी

जेपी विश्वविद्यालय (JPU) के पूर्व कुल सचिव प्रो रवि को अपराधियों ने मारी गोली ; 24 घंटे में गोली चलने की तीसरी घटना के बाद सिवान में सनसनी

CHHAPRA / SIWAN / GOPALGANJ DESK – बिहार के सिवान जिला में भी अपराधी बेखौफ हो गए हैं. इस बार अपराधियों ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव सह प्रोफेसर रवि सिंह को दिनदहाड़े गोली मारी है. वारदात के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. बता दें कि प्रोफेसर रवि सिंह पर हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने कॉलेज राजा सिंह से पढ़ाकर घर की ओर कार से लौट रहे थे. वह अभी सराय ओपी थाना क्षेत्र पहुंचे ही थे कि घात लगाकर बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. उसी दौरान एक गोली उन्हें लगी और अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. स्थानीय लोगों ने गोली का आवाज सुनकर प्रोफेसर को मदद की.

उन्हें इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज किया. बता दें कि प्रोफेसर रवि सिंह गोपालगंज के माधवपुर बेलसर गांव के रहने वाले हैं. वह सिवान में राजा सिंह कॉलेज में प्रोफेसर हैं. एक गोली गाड़ी के दरवाजे पर भी लगी है. रवि सिंह पहले जय प्रकाश यूनिवर्सिटी के कुल सचिव के पद पर भी रह चुके हैं. इनका घर छपरा के मांझी में भी है. यह गोपालगंज ससुराल में रहते हैं. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने अपना घर गोपालगंज में ही बताया है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़