
CHHAPRA DESK – सारण एसपी जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनके द्वारा समय-समय पर थाना और रात्रि गश्ती का भी निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में उनके द्वारा जांचोंपरांत जिले के छः थाना अध्यक्षों पर शोकॉज किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि जिला में कर्तव्य में लापरवाही पाये जाने पर पुलिस कर्मियों पर समुचित कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में गश्ती/थाना चेकिग के दौरान जिलान्तर्गत विभिन्न थानों में पाई गई त्रुटियों पर छः थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गई है.

एसपी ने बताया कि खैरा थाना की गश्ती वाहन को गश्ती करने के बजाय थाने पर लगे रहने के आरोप में थानाध्यक्ष खैरा थाना से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. वहीं नगरा थानान्तर्गत ई०आर०वी० गश्ती में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी जर्नादन प्रजापति द्वारा लापरवाहीपूर्वक बिना सशस्त्र बल के गश्ती करने के आरोप में थानाध्यक्ष नगरा थाना से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. वहीं मढौरा, गौरा, इसुआपुर व मशरक थानान्तर्गत ई०आर०यी गश्ती में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी द्वारा उनके कर्तव्य के बारे में कोई स्पष्ट जबाव नहीं देने तथा पंजी को अद्यतन नहीं करने के आरोप में मढौरा, गौरा, इसुआपुर व मशरक थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

![]()

