
CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहा बिनटोली गांव में मछली मारने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के बिनटोलिया गांव निवासी रघुवीर साह का 47 वर्षीय पुत्र अंगद साह बताया जाता है. नदी में डूबने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह दिन में सोंधी नदी में जाल लगा कर मछली मार रहे थे. उसी क्रम में गहरे पानी में वह डूब गये.

हालांकि उसे डूबते हुए किसी ने देखा नही. लेकिन नदी के तट पर उनकी साइकिल और चप्पल पाया गया. जिसके बाद नदी में उनकी खोजबीन की गई तो उनका शव बरामद किया गया. सूचना पाकर मांझी सीओ ने घटना की विस्तृत जानकारी ली. वहीं मौके पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा, जहां जिला प्रशासन की अनुमति के बाद रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया.

सारण में बाढ के कारण नदी का जलस्तर काफी बढा हुआ है. ऐसे में प्रतिदिन तीन से चार लोगों की गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबकर मौत हो रही है. आज भी नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हुई है. वही सारण तटबंध के क्षेत्र में कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
![]()

