CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित पूर्वी यार्ड में अप मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए जिसके कारण थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि अप बीसीएन मॉल गाड़ी CPR लाईन न 13 पर इन करते समय अप yard में गाड़ी का पांचवा व छठा वैगन न 220520/10523 NFR व 22131581371 NCR RE Pole no.CPRG.4 के पास बीती देर रात समय 22.30 बजे डिरेल हो गया. सूचना पर ASC/CPR IPF/CPR मय अधिकारी व स्टाफ के घटना स्थल पर समय 22.40 बजे पहुचे रेल के सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी समय 22.45 बजे तक पहुंचे.

जिसके बाद प्रभावित वैगन को छोड़ कर पॉवर 04 वैगन सहित समय 23.50 बजे CPR यार्ड चला गया. तदुपरांत 24.00बजे SPART मौके पर पहुंची और री रेल की कार्यवाही शुरू हुआ. आज दिनांक 14.07.24 को समय 02.10 बजे वैगन स. 22131581371 NCR व समय 06.45 बजे वैगन स. 220520/10523 NFR को सम्बन्धित विभाग द्वारा री रेल कर दिया गया. हालांकि मालगाड़ी ट्रेन के दो कोच डिरेल कैसे हुए इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.

![]()

