दूल्हा परिछावन के दौरान आर्केस्ट्रा में हुआ विवाद ; दुल्हन विदा कर आई तो शुरू हो गई मारपीट

दूल्हा परिछावन के दौरान आर्केस्ट्रा में हुआ विवाद ; दुल्हन विदा कर आई तो शुरू हो गई मारपीट

 

CHHAPRA DESK – सारण जिला के जलालपुर थाना अंतर्गत सरगड्डी गांव में बीती शाम दूल्हा के परिछावन के दौरान आर्केस्ट्रा में विवाद हुआ और आज दुल्हन विदा कर लाने के बाद घर पहुंचते ही जमकर मारपीट शुरू हो गई. विवाद पड़ोसी से था. इस मारपीट में बारात में शामिल होने आई महिलाओं एवं दूल्हे की बहन सहित कुल पांच लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी में स्थानीय निवासी बेचू महतो की 23 वर्षीय पुत्री सुशीला देवी, 17 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी, 11 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी, 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार एवं 30 वर्षीय सुनीता देवी शामिल है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेचू महतो के मंझले पुत्र की शादी थी और शादी में उनकी बड़ी पुत्रियां भी सपरिवार पहुंची हुई थी. बीते दिन परिछावन के दौरान पड़ोसी से ऑर्केस्ट्रा बजने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद बीच-बचाव से मामला शांत हो गया था. लेकिन आज जैसे ही वे लोग दुल्हन की विदाई कराकर घर लेकर पहुंचे तो पड़ोसियों ने अचानक उनके ऊपर लाठी-डंडे और रॉड से हमला बोल दिया. जिसमें पांच लोग जख्मी हुए, जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया,

जहां उनका उपचार चल रहा है. उपचार के दौरान जख्मी महिला ने बताया कि बीते दिन वे लोग अपने भाई के परिछावन के दौरान आर्केस्ट्रा की थी. जिसमें नाचने को लेकर विवाद हो गया था और बात बीच-बचाव से शांत हो गया. लेकिन, आज जैसे ही वे लोग दुल्हन की विदाई कराकर घर पहुंचे तो पड़ोसियों ने प्लानिंग के तहत उनके ऊपर लाठी-डंडे और रात से हमला कर दिया. हालांकि मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़