CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में एक युवक एवं एक युवती की हत्या से सनसनी फैल गई है युवक के शव की शिनाख्त कर ली गई है. वहीं युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सूचना के बाद मढौरा थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पहचान का प्रयास किया, जिसमें मृत युवक की पहचान जिले के गौरा थाना क्षेत्र के अगहरा गांव निवासी केशव पंडित के 40 वर्षीय पुत्र सुरेश पंडित के रूप में की गई है.

जिसका शव मढौरा थाना अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत के ताल पुरैना चंवर से बरामद किया गया है.पहचान के वजह से इस घटना की सूचना परिवार वालों को मिली परिवार में रोना-पीटना लग गया परिवार वालों का आरोप है कि मारपीट कर उसकी हत्या की गई है. वैसे मृतक के शरीर पर जख्म के निशान भी पाए गए हैं. इस मामले में मृतक के परिवार वालों के बयान पर एक युवक को नामजद करते हुए मढ़ौरा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

जबकि दूसरी घटना फिलहाल उलझी हुई है. मढौरा थाना अंतर्गत मढ़ौरा से जलालपुर जाने वाली सड़क के किनारे झाड़ी से एक युवती का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. जिसके बाद इस घटना की सूचना मढ़ौरा थाना को दी गई. लेकिन, समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.मृत युवती की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है.

सूचना के बाद मढ़ौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. हालांकि युवती की मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. लेकिन उसकी पहचान नहीं होने के कारण क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. ग्रामीणों की माने तो युवती की हत्या कहीं अन्यत्र किए जाने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसे वहां झाड़ी में फेंका गया है.

क्या कहते हैं मढौरा थाना अध्यक्ष
इस मामले में मढौरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि आज मढौरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों से दो शव बरामद किया गया, जिसमें युवक के शव की पहचान गौरा थाना क्षेत्र निवासी सुरेश पंडित के रूप में की गई है, जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वही दूसरी घटना में 25 वर्षीय एक युवती का शव मढौरा जलालपुर मार्ग से बरामद किया गया है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. उसकी हत्या के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगी. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. मृत युवती के शरीर पर लाल रंग की समीज और लाल और बैगनी कलर का दुपट्टा था.

![]()

