
GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया के भाई को गोली मार दी है. जिसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में गोपालगंज से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना थावे थाना क्षेत्र के धतिंगना गांव की है. जहां, बाइक सवार अपराधियों ने पुर्व मुखिया के भाई को गोली मार दी. जिसके बाद अपराधी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि धतिंगना पंचायत के पूर्व मुखिया के भाई अजय सिंह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और उनके उपर फायरिंग करनी शुरू कर दी.

जिससे एक गोली उनके दाहिने पैर में लगी. गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले घर से बाहर निकले तो उन्हें उठाकर आनन फानन में गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना के बाद गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल मौके पर पहुंचे, जहां मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया. हालांकि इस मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. जिसके कारण घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी नहीं हो पाई है. वह इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश भी है.

![]()

