CHHAPRA DESK – सारण जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है जहां दहेज के लिए गर्भस्थ शिशु सहित विवाहिता की हत्या कर दी गई है. घटना सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मैनपुरा गांव का है. जहां, स्थानीय निवासी विमलेश राय ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी माणिका देवी को महज दहेज के कुछ रूपयों के लिए मौत के घाट उतार दिया गया. सबसे बड़ी दुखद बात यह है कि विवाहित 4 महीने की गर्भवती थी. पहला गर्भ था. वह बहुत खुश थी. लेकिन, पति को दहेज में रूपयों का भूत चढ़ा था.

मृत महिला सिवान जिला के आंदर थाना अंतर्गत भटौली गांव निवासी भगाऊ राजभर की पुत्री थी. सूचना के बाद उसके मायके वाले छपरा पहुंचे जहां उनके द्वारा मारपीट कर हत्या किए जाने के आरोप के बाद थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

13 महीने हुए थे शादी के
पोस्टमार्टम के दौरान मृत महिला के पिता भगाऊ राजभर ने हलचल न्यूज़ को बताया कि उनको 6 पुत्री है. जिसमें मणिका चौथे नंबर पर थी. पांचवी पुत्री की शादी बीते 9 जुलाई को उनके द्वारा की गई. जिसमें उनका दामाद भी पहुंचा था. शादी के बाद वह पत्नी को शीघ्र ले जाने की जिद पर अड़ गया. उसके द्वारा बोला गया कि तुम्हारे बाप ने छोटी बेटी को ज्यादा दहेज दिया है.

मुझे भी और दहेज चाहिए और वह जबरन उसे लेकर घर चला गया. जिसके बाद आज उन्हें सूचना मिली कि उनके पुत्री की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि दहेज के लिए उसके साथ मारपीट किया गया है. उसके द्वारा उसके पेट में भी पैर से मारा गया जिसके कारण गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री 4 महीने की गर्भवती थी. वह काफी खुश थी, लेकिन दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी गई है.

![]()

