
CHHAPRA DESK – आज भी सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से चार अज्ञात शवों को बरामद किया गया है. लेकिन समाचार प्रेषण तक किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिसमें एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला भी है. पहली घटना मढौरा थाना अंतर्गत मढ़ौरा से जलालपुर जाने वाली सड़क के किनारे झाड़ी से एक युवती का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. जिसके बाद इस घटना की सूचना मढ़ौरा थाना को दी गई. लेकिन, समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

मृत युवती की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है.
वही दूसरी घटना में छपरा-सोनपुर रेलखंड पर सोनपुर रेलवे जंक्शन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है. जिसके शव को सोनपुर रेल थाना ने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है.
वहीं तीसरी घटना में तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराए गए एक अज्ञात वृद्ध की मौत उपचार के दौरान हुई है. जिसकी उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है.

जबकि चौथी घटना में परसा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृत युऐ की उम्र 40 वर्ष बताई गई है. बताया जा रहा है कि उसे कुछ राहगीरों के द्वारा परसा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. इस प्रकार पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद उसे सुरक्षित रखा है. बता दें कि सारण जिले में प्रतिदिन दो से तीन अज्ञात शव बरामद किए जा रहे हैं. जिसमें शायद ही किसी की पहचान हो पा रही है.

![]()

