अलग-अलग हादसों में दो बच्ची एवं दो महिला की मौत ; परिवार में मातम

अलग-अलग हादसों में दो बच्ची एवं दो महिला की मौत ; परिवार में मातम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुए हादसों में दो बच्ची एवं दो महिला की मौत हुई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में मातम छाया हुआ है. दो बच्चियों की मौत जहां डूबने से हुई है. वहीं एक महिला की मौत करंट लगने से तो दूसरी महिला की मौत छत से गिरकर हुई है. जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत मदनसाठ गांव स्थित मंदिर के समीप पोखर में डूबने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान सिवान जिले के आंदर थाना अंतर्गत कोदैला गांव निवासी कृष्ण सिंह की सात वर्ष की पुत्री अनिका कुमारी के रूप में की गई है, जो कि फिलहाल दाउदपुर थाना अंतर्गत मदनसाठ गांव में अपने रिश्तेदारी में परिवार सहित आई थी.

वहीं, वहीं दूसरी घटना दरियापुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव से सामने आई है जहां मही नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हुई है. मृत बच्ची की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार महतो की 9 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी के रूप में की गई है. वह खेलते-खेलते नदी की तरफ चली गई थी, जहां मही नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.

वहीं तीसरी घटना में जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत पदमौल गांव में खेत में बकरी बांधने गयी महिला की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी रामजीत राय की 50 वर्षीय पत्नी गौरी देवी थी. मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रकिया शुरू कर दी है. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि महिला नहर किनारे गांव में विधुत आपूर्ति को ट्रांसफॉर्मर लगा हैं. उसी के पास खेत में बकरी बांधने गयी थी. उसी दौरान करंट लगनें से मौत हो गई.

वहीं चौथी घटना भी मशरक थाना क्षेत्र से सामने आई है. थाना क्षेत्र के सुंदर गांव में छत से गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृतका सुंदर गांव निवासी परशुराम मांझी की 50 वर्षीय पत्नी रामझरी देवी बताई गई है. परिजनों ने बताया कि वह छत पर गयी थी. उसी दौरान नीचे उतरने के दौरान गिर पड़ी. जिसे इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़