ट्रेन का कोच अटेंडेंट शराब लाकर करता था सप्लाई ; जांच में बेडरोल में निकला शराब, हुई गिरफ्तारी

ट्रेन का कोच अटेंडेंट शराब लाकर करता था सप्लाई ; जांच में बेडरोल में निकला शराब, हुई गिरफ्तारी

CHHAPRA DESK सारण उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच अटेंडेंट को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम मशरक जंक्शन पर पहुंची थी, जहां 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी करते हुए कोच सहायक राजकुमार राय को गिरफ्तार कर लिया.

जो कि जिला के तरैया थाना क्षेत्र के जैथर गांव निवासी शिवनंदन राय का पुत्र है. इस मामले में उत्पाद दारोगा कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस से शराब लाकर मशरक में बिक्री की जा रही है तों उन्होंने टीम बना गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में कोच ए 1 और बी 1 में छापेमारी की तो बेडरोल केबिन में छुपाकर रखा गया 37.44 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

वहीं गिरफ्तार कोच सहायक ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह अंग्रेजी शराब यूपी से लाकर मशरक जंक्शन पर शराब धंधेबाजों को सप्लाई करता है. इस छापामारी दल में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुंदन कुमार के साथ मंजीत साव, सहायक अवर निरीक्षक सियाराम साह और संतोष कुमार के साथ अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़