तेज रफ्तार के कहर ने निगल ली दो व्यक्ति की जिंदगी ; परिवार में मातम

तेज रफ्तार के कहर ने निगल ली दो व्यक्ति की जिंदगी ; परिवार में मातम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. पुनः जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत हुई है. पहली घटना जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत खरीदाहा चौक के समीप हुई, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के हेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसतपुर गांव निवासी हरेंद्र राय के 31 वर्षीय पुत्र संजय राय के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के बाद इसकी सूचना परिवार वालों को दी.

वहीं पहचान के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह घर लौट रहा था. उसी बीच किसी अज्ञात वाहन से पीछे से उसे रौंद दिया जिसके कारण उसकी मौत हुई है. जिसके बाद घर में रोना-पीटना लग गया.

वहीं दूसरी घटना में जिले के दरियापुर बाजार के समीप हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत पटना में उपचार के दौरान हुई है, जबकि उसका भाई घायल है. मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के मठ केवटिया गांव निवासी चंदेश्वर राय का 22 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार बताया गया है जबकि घायल उसका भाई नीतीश कुमार है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनो भाई दरियापुर बाजार से समान खरीद पैदल बात करते हुए घर जा रहे थे. तभी परसा-शीतलपुर पथ पर केवटिया मोड के समीप अज्ञात वाहन उन्हें ठोकर मारते हुए निकल गया.

ठोकर लगने से अमरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका भाई नीतीश कुमार आंशिक रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते लोगो की भीड़ जुट गई और दोनों घायल को आनन फानन मे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में अमरजीत को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जबकि नीतीश का इलाज किया गया.

वहीं पटना में इलाज के दौरान अमरजीत का मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई. मृतक तीन भाई और चार बहन में छठे स्थान पर था. मृतक के पिता प्राइवेट स्कूल का गाड़ी का चालक है. मृतक दैनिक मजदूरी करता था. पीएमसीएच पटना से पोस्मार्टम होने के उपरांत शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक की मां धनपतिया देवी और भाई बहनों के साथ पिता का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पूर्व जिला परिषद राजनाथ राय, उमेश, अरुण कुमार घर पर पहुंच परिवार को ढांढस बंधाया.

Loading

67
Accident E-paper