CHHAPRA / SIWAN DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिल्हौरी गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग में एक डांसर को गोली लग गई. जिसके बाद पार्टी में अफरातफरी मच गई. वहीं आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी किन्नर सिवान जिले के डुमरी बाजार, जामो स्थित छमछम आर्केस्ट्रा का डांसर राहुल राम बताया गया हैं. बर्थडे पार्टी के दौरान उसे गोली लगने के बाद पार्टी में अफरातफरी मच गई. वहीं म्युजिकल ग्रुप के अन्य कलाकारों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुब्रत कुमार के द्वारा उसका उपचार किया गया.
उपचार के दौरान उन्होंने बताया की गोली उसके दाहिने पैर में लगी है. उपचार के दौरान उसके पैर का एक्सरे कराया जाने पर पाया गया की गोली उसके पैर में फंसी हुई है. जिसके बाद उसके अन्य सहयोगी उसे लेकर किसी निजी क्लीनिक में उपचार के लिए चले गए. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि पैसे के अभाव में अभी तक उसके पैर का ऑपरेशन नहीं कराया जा सका है. वहीं इस घटना के बाद आर्केस्ट्रा के कलाकारों में आक्रोश भी है. इस मामले में छमछम म्यूजिकल ग्रुप की डांसर तनु ने बताया कि उनके म्यूजिकल ग्रुप का साटा मढौरा थाना अंतर्गत शिल्हौरी गांव निवासी शत्रुघन यादव के यहां था.
छठियार के दौरान उनका कार्यक्रम चल रहा था. उसी बीच अल सुबह 3:00 बजे वहां फायरिंग हुई और गोली उनके एक साथी राहुल राम को लग गई. वे लोग अन्य जिले और प्रदेश से आकर काम कर रहे हैं. उनके पास इतने पैसे नहीं है कि ऑपरेशन करवा सके. अगर उन्हें ऑपरेशन का खर्चा नहीं मिलता है तो वह लोग हंगामा करने के लिए बाध्य होंगे.
क्या कहते हैं मढौरा थाना अध्यक्ष
इस मामले में पूछे जाने पर मढौरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस घटना की उन्हें कोई सूचना नहीं है. वह मामले की छानबीन करवा रहे हैं.