तनिष्क शोरूम से करीब 20 करोड़ के डायमंड एवं गोल्ड आभूषण की लूट ; लुटेरों ने कर्मियों एवं ग्राहकों को बनाया बंधक

तनिष्क शोरूम से करीब 20 करोड़ के डायमंड एवं गोल्ड आभूषण की लूट ; लुटेरों ने कर्मियों एवं ग्राहकों को बनाया बंधक

PURNIA DESK – बिहार के पूर्णिया से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम से करीब 20 करोड रुपए के आभूषण की लूट कर ली है. घटना जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन बाजार स्थित तनिष्क ज्वैलरी शोरूम की है. जहां से करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि अपराधी ग्राहक बनकर शोरूम में अंदर घुसे थे. एक-एक कर तीन से चार की संख्या में अपराधी अंदर घुसे और सभी एकसाथ मिलकर पहले शोरूम में काम कर रहे सभी कर्मी को बंधक बना लिया.

जिसके बाद ग्राहकों को भी बंधक बना लिया गया. जिसके बाद 6 की संख्या में अंदर घुसे अपराधियों ने हथियार के बल पर करोड़ों के डायमंड, नेकलेस व अन्य आभूषण लूटकर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि 6 की संख्या में अपराधी आए थे. वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ एवं कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. बता दे कि शहर का लाइन बाजार काफी व्यस्त और भीड़भाड़ वाला इलाका माना जाता है,

फिर भी अपराधी बेकोफ होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिये है, जिससे उनके दुस्साहस का अंदाजा लगाया जा सकता है. वही इस घटना के बाद जहां पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. वही व्यवसाईयों में दहशत व्याप्त है. वही बताया जा रहा है कि करीब 20 करोड रुपए के डायमंड एवं गोल्ड आभूषण की लूट हुई है. जो कि पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़